Water Problem : अमेठी मे बून्द – बून्द पीने के पानी को तरस रहे लोग
Water Problem : गोसाईगंज लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नगर पंचयात अमेठी कस्बे मे 11 वार्ड है जिसमे अधिकतर वार्डो मे पिने के पानी क़ी समस्या मुख है आप को बता दे क़ी अमेठी नगर पंचयात मे बँगले वार्ड मे शम्बू के मकान के आस पास 2 सरकारी नल है लेकिन दोनों नलो मे बदबू दार पानी आता है वही कटरा वार्ड मे संजय आदि के माकन के पास जो सरकारी नल लगे है वाह खारा पानी देते है
वही शहजादपुर व अब्बासी वार्ड मे भी अनेक जगह पानी क़ी किल्लत है लोग नाली के पास बैठ कर पिने के पानी भरने को मजबूर है वही अगर एक नज़र पूरी नगर पंचायत पर डाली जाये तो आप को बता दे क़ी हर वार्ड मे मुख्य समस्या पानी क़ी है किसी नल मे बदबू दार पानी है तो काही खारा तो कही पानी हीं नही आता सरकारी इण्डिया मार्का नल मे ऐसे मे नगर पंचयात के नागरिक आखिर पिने के पानी के लिए जाये तो किधर जाये याह एक चिंता का विषय है।
यहाँ पढ़े : Debt-Laden : कर्ज से लदे परिवार के पांच सदस्यों ने की खुदकशी
क्या कहते है नगर पंचयात निवासी एक नजर इनपर भी।
- नगर पंचायत अमेठी के हीं निवासी संजय बताते है क़ी कटरा वार्ड मे बदबू दार पानी सरकारी
नालो से आता है तो काही समरसेबल ख़राब है - कटरा वार्ड निवासी सलीम सिद्दीकी कहते है क़ी सिर्फ नगर पंचयात मे पैसो का बन्दर बाँट हुआ है यदि थोड़ा सा भी ध्यान दिया गया होता तो आज पानी क़ी दिक्कत इतनी ज्यादा ना होती।
- बंगला वार्ड अरशद बोलते है क़ी घर मे सरकारी नल से पानी आता है वों भी खारा और बदबू दार हम लोग पानी खरीद कर पिने को मजबूर है।
- मदरसा वार्ड शशांक मौर्य बताते है क़ी वार्ड मे पानी क़ी सबसे बड़ी समस्या है व जगह जगह गंदगी का अम्बार है चेयरमैन द्वारा हमरे वार्ड से सौतेला व्यव्हार किया गया।
- शहजादपुर वार्ड निवासी दुर्गा रावत बताते है क़ी सिर्फ चेयरमैन वोट मांगने आएगा थे जितने के बाद मेरे वार्ड किसी तरह का कोई काम नही किया उनको इस बार इसका जवाब चुनाव मे देंगे।
- मदरसा वार्ड अमित मिश्रा बताते है क़ी नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा वार्ड क्या नगर पंचायत मे कोई भी कार्य नही किया गया सिर्फ अपने लिए निजी पार्क बनाया गया जिसमे आम जानता का जाना सक्त मना है
- बाजार वार्ड निवासी मोईनुद्दीन बताते है क़ी वोट लेने के बाद से आज तक चेयरमैन द्वारा आकर कोई कार्य ना तो देखा गया ना हीं करवाया गया उनके घर मे हीं 16 इंज्जन क़ी सरकार है और कम पढ़े लिखें होने के कारण भी विकास कर नही हो पाए जिसका मुख्य कारण अध्यक्ष है
ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com