Uncategorized

Coal production : कोयला उत्पादन जून 2022 में 32.57 प्रतिशत बढ़कर 6.76 करोड़ टन

Coal production : नयी दिल्ली। देश का कोयला उत्पादन जून 2022 में 32.57 प्रतिशत बढ़कर 6.76 करोड़ टन रहा जो पिछले वर्ष 5.10 करोड़ टन था। कोयला मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस वर्ष जून के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड 28.87 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5.15 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया। सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) ने 5.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 55.6 लाख टन और कोयला उत्पादन करने वाली अन्य कंपनियों ने 83.53 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.05 करोड़ टन का उत्पादन किया।

यहाँ पढ़े : Watcho app : वॉचो एप पर पेश की गयी 34 कोरियाई वेब-सीरीज

देश की शीर्ष 37 कोयला खदानों में से 22 खानों ने 100 प्रतिशत से अधिक उत्पादन किया और अन्य नौ खानों का उत्पादन 80-100 प्रतिशत के बीच रहा। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस महीने में कोयले का उठाव 7.55 करोड़ टन रहा जो जून 2021 के मुकाबले 6.25 करोड़ टन से 20.69 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान सीआईएल और कोयला उत्पादन करने वाली अन्य कंपनियों ने क्रमशः 5.90 करोड़ टन और 1.11 करोड़ टन कोयला भेजकर 15.20 प्रतिशत और 88.23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। एससीसीएल ने जून 2022 में 0.46 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की।
बिजली की मांग में वृद्धि के कारण जून 2022 में बिजलीघरों को 30.77 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6.49 करोड़ टन कोयला भेजा गया। जून 2021 में यह आंकड़ा 4.96 करोड़ टन था।

कोयला आधारित बिजली उत्पादन में जून 2021 की तुलना में जून 2022 में 26.58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। जबकि आलोच्य महीने में कुल बिजली उत्पादन जून 2021 की तुलना में 17.73 प्रतिशत अधिक रहा। कोयला आधारित बिजली उत्पादन मई 2022 में 98.61 अरब यूनिट के मुकाबले जून 2022 के महीने में 95.88 अरब यूनिट रहा जिसमें 2.77 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गयी। कुल बिजली उत्पादन भी जून 2022 में घटकर 139 अरब यूनिट रहा जो मई 2022 में 140.06 अरब यूनिट रहा। इसमें भी 0.76 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।


ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button