उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूजलखनऊ

Fake Medicine: लखनऊ में नकली दवाओं का धंधा! जानिए कैसे हो रहा है ये गोरखधंधा और कैसे करें बचाव

कहां से आ रहीं हैं ये नकली दवाएं?

Fake Medicine: लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में नकली दवाओं का कारोबार तेजी से फैल रहा है. यह जानलेवा धंधा मरीजों के लिए गंभीर खतरा है. चिंता की बात ये है कि इस कारोबार में कुछ दवा व्यापारी और डॉक्टर भी शामिल हैं.

नकली दवाओं का बड़ा जाल

राजधानी लखनऊ में ही करीब 8 हजार से ज्यादा दवा की दुकानें हैं, जिनमें से 10-15 फीसदी दुकानों में नकली दवाएं बेची जा रही हैं. यानी हर महीने 300-350 करोड़ के दवा कारोबार में से 30-50 करोड़ रुपये का काला कारोबार सिर्फ नकली दवाओं का है.

कहां से आ रहीं हैं ये नकली दवाएं?

investigations के मुताबिक, ये नकली दवाएं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गाजियाबाद, मेरठ और राजस्थान से प्रदेश में सप्लाई की जा रही हैं. हवाला के जरिए इस पूरे गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है, यानी बिना बिल और वाउचर के ये दवाएं असली दवाओं के साथ मिलाकर बेची जा रही हैं.

नकली दवाओं की पहचान कैसे करें?

नकली दवाओं की पहचान करना मुश्किल होता है क्योंकि ये असली दवाओं की कॉपी होती हैं. लेकिन फिर भी कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप बच सकते हैं. दवा का रैपर और पैकेजिंग चेक करें. किसी भी छपी गलती या खामी नजर आने पर दवा लेने से बचें. असल दवा के मुकाबले नकली दवा का साइज और शेप भी अलग हो सकता है. दवा खरीदते समय हमेशा ध्यान दें कि दुकान रजिस्टर्ड हो और दवाओं पर MRP छपी हो.

यह भी पढ़े: EID 2024: लखनऊ के नक्खास बाजार में ईद की धूम! चांद रात से ही शुरू हुई जमकर खरीदारी

कैसे करें इन नकली दवाओं से बचाव?

नकली दवाओं से बचने के लिए सबसे जरूरी है जागरूकता. हमेशा किसी भी जानी-मानी और रजिस्टर्ड दुकान से ही दवाएं खरीदें. डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाओं को ही लें और खुद से दवा न खरीदें. अगर आपको किसी दुकान पर नकली दवा बेचने का शक है तो इसकी शिकायत ड्रग विभाग या FDA में कर सकते हैं.

सरकार क्या कर रही है इस धंधे को रोकने के लिए?

प्रदेश में नकली दवाओं के कारोबार को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है. FDA और STF मिलकर ऐसे सिंडिकेट्स का पर्दाफाश कर रहे हैं जो नकली दवाओं का धंधा कर रहे हैं. पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चला है कि ये दवाएं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गाजियाबाद और राजस्थान से आ रही हैं.

आपको क्या करना चाहिए?

अगर आपके आस-पास कोई दुकानदार नकली दवा बेच रहा है या आपने कहीं ऐसी दवा देखी है तो उसकी शिकायत जरूर करें. अपनी और अपने परिवार की सेहत को बचाने के लिए जागरूक रहें और सिर्फ रजिस्टर्ड दुकानों से ही दवाएं खरीदें.

Fake Medicine


यह भी पढ़े: मलिहाबादी आम पर संकट! जलवायु परिवर्तन से मिठास खो रहा है ‘फलों का राजा’

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button