उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूजलखनऊ

EID 2024: लखनऊ के नक्खास बाजार में ईद की धूम! चांद रात से ही शुरू हुई जमकर खरीदारी

चमकती रोशनी और सजी दुकानों के बीच ईदी की खरीदारी में लखनऊ के लोग

EID 2024: लखनऊ, बीते रोज चांद दिखाई देते ही ईद के जश्न की शुरुआत हो गई. लखनऊ के मशहूर नक्खास बाजार में ईद का सामान खरीदने वालों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी. बाजार रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट से जगमगा उठा है. हर तरफ ईदी के लिए कपड़े, जूते, इत्र आदि की भरमार देखी जा सकती है.

लोगों में खासा उत्साह

नक्खास बाजार में ईद का खुमार सा छाया हुआ है. हर कोई ईद की तैयारियों में व्यस्त है. मांएं बच्चों के लिए नए कपड़े और ईदी की खुशी दोगुनी करने वाली टोपियां खरीद रही हैं. वहीं, पुरुष भी ईद की नमाज के लिए खास कुर्ता-पायजामा और इत्र की खरीदारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: मलिहाबादी आम पर संकट! जलवायु परिवर्तन से मिठास खो रहा है ‘फलों का राजा’

बाजार में लगी है लंबी कतार

ईद के सामान को लेकर दुकानों पर इतनी भीड़ है कि पैर रखने की जगह नहीं बची है. हर दुकान पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. बाजार में आए इस उछाह को देखकर दुकानदार भी काफी खुश हैं.

ईद का पर्व

ईद का पवित्र त्योहार मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. रमजान के पवित्र महीने के खत्म होते ही चांद दिखाई देने पर ईद का त्योहार मनाया जाता है. इस खुशी के मौके पर लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं और ईदी का تحفہ (तुहफा – तोहफा) देते हैं.

नक्खास बाजार का इतिहास

लखनऊ का ऐतिहासिक नक्खास बाजार अपने चांदी के सामान के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. ईद के मौके पर नक्खास बाजार में खास चहल-पहल देखने को मिलती है.

EID 2024


यह भी पढ़े: BSP: आकाश आनंद की आक्रामक प्रचार शैली से बहुजनों का बढ़ा जोश

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button