फतेहपुर में कक्षा एक के छात्र पर धमकी का केस दर्ज, जानिए कहानी
Fatehpur : उत्तर प्रदेश की फतेहपुर पुलिस ने 6 साल के मासूम बच्चे और उसके पिता पर महिला से घर में घुसकर जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पीड़ित शख्स अपने मासूम बच्चे को लेकर लगातार न्याय के लिए एसपी ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं.
लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है. पिता ने पुलिस पर पैसा लेकर फर्जी मुकदमें में फंसाने का भी आरोप लगाया है.
मलवा थाना क्षेत्र के अस्ता गांव के रहने वाला कमलेश मिश्रा सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचे. पीड़ित कमलेश मिश्रा का कहना है कि उनका ससुराल ढोडियाहि गांव में है. ससुर के इलाज के दौरान उसके ससुराल की पूरी जमीन बिक गई और अब सिर्फ एक मकान बचा है. जिसे परिवार के लोग बेचने का दबाव बना रहे हैं. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो चाची प्रभा पांडेय अपने अन्य परिजनों के साथ हमारे घर आई और मेरे और बेटियों के साथ मारपीट की जिसका मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है.
यहाँ पढ़े : इस रहस्यमई झील के अंदर जाने वाला बन जाता पत्थर , जानिए सच
पीड़ित कमलेश मिश्रा ने बताया कि उनके तीन बच्चें हैं, सबसे बड़ी बेटी हाईस्कूल की छात्र है. दूसरी बेटी कक्षा पांचवीं में पढ़ती है और सबसे छोटा बेटा 6 साल का है जो पहली क्लास का छात्र है. कमलेश का आरोप है कि प्रभा पांडे ने पुलिस को रुपये देकर धारा 406 और 504 की धारा में धमकी और घोटाले का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. एसओ ने बिना जांच के उनके 6 साल के बच्चे के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया.
कमलेश मिश्रा का आरोप है कि प्रभा पांडेय परेशान करती है. उन पर और उनके मासूम बच्चे पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है. जिसे लेकर वो बेहद परेशान हैं. वहीं इस मामले पर सीओ दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया की पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई है. इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Fatehpur
ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com