अन्तर्राष्ट्रीय

Elon Musk Buys Twitter : मास्क ने खरीदी ट्विटर कंपनी , जाने कितने में बिकी

Elon Musk Buys Twitter

Elon Musk Buys Twitter: दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में से एक Twitter अब बिक गई है. उसे दुनिया के नामी अमीर व्यक्ति Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है.

एलन मस्क के पास 100 फीसदी हिस्सेदारी

Elon Musk ने कुछ समय पहले Twitter की 9% हिस्सेदारी खरीदी थी. अब Elon Musk ने Twitter Inc का 100% स्टेक हासिल कर लिया है. उन्होंने ट्विटर कंपनी 54.20 डॉलर्स प्रति शेयर की दर से कंपनी खरीदी है. एलन के ऑफर पर पिछले कुछ हफ्तों से ट्विटर कंपनी एलॉन मस्क के ऑफर पर सोच विचार कर रही थी. अब बोर्ड की सहमति मिलने के बाद कंपनी ने अब ट्विटर को बेचने का फ़ैसला कर लिया है.

कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष ने की घोषणा

ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के अध्यक्ष Bret Taylor ने कहा, ‘ट्विटर (Twitter) बोर्ड ने मूल्य, निश्चितता और वित्तपोषण पर एलन के प्रस्ताव का गंभीरता से आकलन किया. समझौते के बाद ट्विटर के सभी शेयर होल्डर्स को कैश में बढ़िया प्रीमियम मिलेगा, जिससे शेयरधारकों को फायदा होगा. हमें लगता है कि ट्विटर के शेयर होल्डर के लिए यह बढ़िया मौका है.’

हमें अपनी टीमों पर गर्व: पराग अग्रवाल

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कहा, ‘ट्विटर (Twitter) का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है. हमें अपनी टीमों पर गहरा गर्व है और उस काम से प्रेरित हैं, जो कभी अधिक महत्वपूर्ण नहीं रहा.’

‘फ्री स्पीच लोकतंत्र का मूल अधिकार’

वहीं कंपनी के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा, ‘फ्री स्पीच किसी भी लोकतंत्र का मूलभूत अधिकार रहा है. ट्विटर ऐसा ही डिजिटल टाउन है, जहां मानवता के भविष्य के लिए विभिन्न मुद्दों पर बहस होती है. ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है. मैं इसमें नई सुविधाएं जोड़कर इसे पहले से और बेहतर बनाना चाहता हूं. मैं कंपनी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. इसे अनलॉक करने के लिए मैं यूजर्स का भी आभार व्यक्त करता हूं.’

Elon Musk Buys Twitter


Read more:Chhavi mittal : ब्रैस्ट कैंसर के इलाज़ के बाद छवि मित्तल ने हॉस्पिटल से शेयर किया अपना फोटो कहा मई कैंसर फ्री हो गई

E-paper:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button