Uncategorized

Nokia G21: नोकिआ का नया स्मार्टफोन हुआ इंडिया में लॉन्च,6gb ram और 5,050 mah की बैटरी के साथ

Nokia G21: नोकिया (Nokia) ने अपनी लेटेस्ट जी सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन Nokia G21 को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में दो साल का Android OS और तीन साल का मंथली सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है. Nokia G21 को सिंगल चार्ज पर तीन दिन तक की बैटरी लाइफ देने के लिए भी रेट किया गया है. भारत में Nokia G21 की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में क्या खास है.

G21 की भारत में कीमत और उपलब्धता

भारत में Nokia G21 की कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वर्जन के लिए 12,999 रुपये से शुरू होती है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन को आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह स्मार्टफोन रिटेल और लीडिंग ई-कॉमर्स पोर्टल्स व nokia.com पर उपलब्ध होगा.

Read more:Johnny Depp Amber Heard : जोंनि डेप ने जली हुए बॉडी के साथ SEX करने की कही थी बात ,जानिये और अपमान जनक बातें

Nokia G21 में मिलेंगे ये फीचर्स

  • नोकिया G21 में 6.5-इंच 720p IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है.
  • इसमें एक यूनिसोक T606 चिप है जिसे 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह एक्सपेंडेबल है.
  • इसमें सॉफ्टवेयर नियर स्टॉक एंड्रॉयड 11 दिया गया है.
  • इसके अलावा, यह स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व 5,050mAh की बैटरी साथ आता है, हालांकि बॉक्‍स में आने वाला चार्जर 10W आउटपुट देता है. यह स्मार्टफोन 190 ग्राम का है.
  • फोटोग्राफी के लिए, इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें एक 50MP मेन और दो 2MP सेंसर, एक मैक्रोज़ के लिए और दूसरा पोर्ट्रेट के लिए दिया गया है. आगे की तरफ 8MP का सेल्फी शूटर है.
  • G21 में एक प्लास्टिक बॉडी है जिसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर और डेडिकेटेड Google असिस्टेंट की है.
  • फोन दो रंगों में आएगा – नॉर्डिक ब्लू और डस्क.

Read more:मंत्रिमण्डल की विशेष बैठक में राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को मुख्यमंत्री ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

E-paper:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button