उत्तर प्रदेश

JNU के बराबर पहुंची lucknow University , हासिल की बड़ी उपलब्धियां

Lucknow University: उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय को बड़ी उपलब्धि मिली है.

नेशनल असेसमेंट एक्रीडिटेशन काउंसिल (NAAC) ने मंगलवार, 26 जुलाई 2022 को A++ रेटिंग (NAAC Grade) दी है. इसके साथ ही लखनऊ यूनिवर्सिटी पूरे राज्य में A++ रेटिंग प्राप्त करने वाला पहला इंस्टीट्यूशन बन गया है. वहीं इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विश्वविद्यालय के स्टाफ और राज्य के लोगों की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के लिए प्रेरणादायी है.’

यहाँ पढ़े   : धरने पर बैठे कांग्रेस संसद को रात भर मच्छरों ने खूब रुलाया , देखिए वायरल वीडियो

बता दें कि देश में चुनिंदा विश्वविद्यालयों को ही A++ ग्रेड मिला हुआ है. इसमें जेएनयू, जामिया, आईआईएससी बेंगलुरु, एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी तमिलनाडु का नाम अभी तक शामिल था. वहीं सर्वोत्तम ग्रेडिंग मिलने के बाद छात्रों और शिक्षकों को कई सौगातें मिलेंगी. 102 वर्ष पूरे कर रहे लखनऊ विश्वविद्यालय का यह तीसरा नैक मूल्यांकन था. सबसे पहले 2002 में विश्वविद्यालय ने नैक में 4 स्टार प्राप्त किए थे. इसके बाद 2014 में विवि का बी ग्रेड दिया गया. फिर 2022 में विवि ने तीसरे मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल किया.

लखनऊ विश्वविद्यालय में 21 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल टीम ने निरीक्षण किया था. नैक टीम ने यहां पर तीन दिवसीय दौरा करके लखनऊ विश्वविद्यालय का पूरा मूल्यांकन किया था. टीम ने यहां पर छात्र-छात्राओं को मिल रही सुविधाएं, प्लेसमेंट सेल, लाइब्रेरी, छात्रावास और मेस को भी देखा था. इसके अलावा छात्र-छात्राओं से बात भी की थी. A++ की ग्रेडिंग पाने वाला लखनऊ विश्वविद्यालय यूपी का एकमात्र विश्वविद्यालय है.

Lucknow University


यहाँ पढ़े   : बाज ने किया कौवे पे हमला , जान की बाज़ी लगता रहा कौवा , लेकिन नहीं बच सका , वायरल वीडियो

ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button