Saturday, March 25, 2023
More
    Homeसोशल दुनियाबाज ने किया कौवे पे हमला , जान की बाज़ी लगता रहा...

    बाज ने किया कौवे पे हमला , जान की बाज़ी लगता रहा कौवा , लेकिन नहीं बच सका , वायरल वीडियो

    Viral Video : बाज बहुत ही खतरनाक शिकारी होते हैं वह अक्सर किसी पक्षी या छोटे जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं. कई बार तो वे अपने शिकार को पंजों में दबाकर आसमान में ही उड़ जाते हैं. यही नहीं बाज सांप को पकड़कर आसमान में उड़ने की ताकत भी रखते हैं.

    सोशल मीडिया में आज हमें एक वीडियो मिला. जिसमें एक बाज ने एक कौए पर हमला कर दिया. उसके बाद क्या हुआ ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं. इस वीडियो को @Animal_World नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.

    यहाँ पढ़े   : बीजेपी और कांग्रेस का दावा हमारे ज़्यादा उम्मीदवार बने पंचायत अध्यक्ष !

    जिसे अब तक 100 से ज्याद बार देखा जा चुका है. साथ ही कुछ लाइक्स और रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है किसी स्थान पर एक बाज ने एक कौआ पर हमला कर दिया है. बाज ने कौए को पकड़ लिया है और जमीन पर गिरा लिया है. बाज कौआ के ऊपर बैठकर उसे नोंच-नोंचकर खा रहा है. लेकन कौआ हिम्मत नहीं हार रहा और अपनी जान बचाने के लिए लगातार बाज से मुकाबला करता दिख रहा है.

    लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी वह बाज के चुंगल से निकल नहीं पा रहा है. बाज ने कौआ के की चोंच को अपने पंजों से पकड़ रखा है और उसके शरीर से उसके पंखों को धीरे-धीरे नोंच रहा है. जिससे कौआ बुरी तरह से तड़प रहा है. जमीन पर कौआ का खून भी देखा जा सकता है. बाज कौआ पर बिल्कुल भी तरस नहीं खा रहा है और उसे धीरे-धीरे नोंच रहा है.

    वीडियो के आखिर तक कोई अपनी जान बचाने की कोशिश करता देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि कौआ पूरी ताकत लगाने के बाद भी बच नहीं पाया होगा और बाज उसे मारकर खा गया होगा क्योंकि कौआ बुरी तरह से जख्मी नजर आ रहा है. ऐसे में उसका बचना नामुमकिन दिख रहा है.

    Viral Video


    यहाँ पढ़े   : केंद्रीय सरकार : महंगाई पे सवाल उठाने वाले 23 सांसदों को किया निलम्भित

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments