Atmanirbhar Bharat
Atmanirbhar : देवरिया। उत्तर प्रदेश में राबर्ट्सगंज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक भूपेश चौबे ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्देश्य है कि जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं को चलाकर आम लोगों को आत्मनिर्भर और उन्हें सशक्त बनाया जाये। देवरिया में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया है।
जिसका उद्देश्य हर भारतीय को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराते हुए उन्हें Atmanirbhar और सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राष्ट्र हित में समय-समय पर बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। जिनमें किसानों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि क्षेत्र में किसानों के विकास तथा कोरोना काल मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत शुरू की गयी मुफ्त राशन गरीबों के लिए बहुत ही क्रांतिकारी साबित हुई है।
यहाँ पढ़े:भारतीय महिलाएं अपने पतियों को लेकर पोसेसिव, उन्हें साझा करना स्वीकार नहीं कर सकतीं: इलाहाबाद HC
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com