उत्तर प्रदेश

नही जले चौक चौराहा पर अलाव भीषण ठंड में कांप रहे लोग

वजीरगंज चौराहे पर अलाव जलवाने की मांग

Rural people: कैसरगंज,बहराइच। फखरपुर के वजीरगंज चौराहे पर अलीम होटल के पास जलाया गया अलाव भीषण ठंड और गलन ने बढ़ाई मुश्किलें कांपते हुए नजर आए लोग। कई दिनों से नहीं निकली धूप की किरणें। ऐसे में साइकिल और बाइक चलाना हुआ मुश्किल तो दूसरी तरफ सड़कों पर धीमी हुई रफ्तार। वजीरगंज चौराहे पर सामाजिक लोगों ने जलवाया अलाव और जताई नाराजगी यहां पर मौजूद शाहिद खान इकबाल आदि लोगों ने बताया कि इतनी भीष्ण ठंड होने के बाद भी प्रशासन की तरफ से चौक चौराहे पर नहीं जलवाई गई अलाव।

चौराहे पर काफी लोगों का आवागमन रहता है इसी चौराहे पर रात में पुलिस ड्यूटी करती है और इस कपकपाती हुई सर्द रातों में पुलिस के जवान मार्केट में गस्त करते हैं अगर अलाव निरंतर जलाया जाए तो काफी राहत मिलेगी। तो वही आने-जाने वाले लोग भी ठंड से बचने के लिए अपने हाथों को सेक सकते हैं लेकिन यहां पर अभी तक किसी भी चौराहे पर नहीं जलवाई गई आग दूर दराज से आने वाले मार्केट के अंदर दुकानदार भी करें तो क्या करें प्लास्टिक और गत्ते को जलाकर थोड़ा राहत तो महसूस करते हैं लेकिन थोड़ी देर तक। आज 1 दिन के लिए तो यह आग जलता दी गई अब आगे क्या होगा ग्रामीणों ने बताया कि सभी चौराहों पर अलाव जलाने की शीघ्र व्यवस्था जिम्मेदारों की तरफ से करवाई जाए जिससे लोगों को राहत पहुंच सके।

Rural people


यहाँ पढ़े : गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाई राम धुन

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button