Safe City Project: उत्तर प्रदेश: 61 असुरक्षित स्थानों पर तैनात होंगी महिला पुलिसकर्मी, पढ़िए पूरी खबर
स्कूलों-कॉलेजों के बाहर, धार्मिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए ये खास पहल
Safe City Project: लखनऊ, उत्तर प्रदेश: महिला सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रही है. पूरे प्रदेश में 61 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां महिलाएं और छात्राएं असुरक्षित महसूस करती हैं. इन “हॉटस्पॉट्स” पर महिला सुरक्षा बढ़ाने के लिए गृह विभाग ने एक्शन प्लान तैयार किया है.
सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत हुए सर्वे के बाद चिन्हित इन जगहों पर अब सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. ये महिला पुलिसकर्मी उन लोगों पर कार्रवाई करेंगी जो महिलाओं को परेशान करते हैं.
पिछले महीने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सेफ सिटी प्रोजेक्ट को लेकर बैठक कर चुके हैं. इस बैठक में वूमेन पावर लाइन (1090) द्वारा दी गई रिपोर्ट में सामने आया कि महिलाओं को हर रोज औसतन 8000 बार हेल्पलाइन पर सहायता के लिए फोन करना पड़ता है. वहीं, 2023 में कुल 4,09,434 शिकायतें दर्ज की गईं.
यह भी पढ़े: Hidden Temple: अमीनाबाद में 18वीं शताब्दी का अनोखा मंदिर!
इन हॉटस्पॉट्स में कौन सी जगहें शामिल हैं?
गृह विभाग द्वारा चिन्हित किए गए ज्यादातर हॉटस्पॉट स्कूल-कॉलेजों के बाहर, कोर्ट परिसरों के बाहर, पर्यटन स्थलों और कुछ धार्मिक स्थलों के आसपास हैं. इन जगहों पर अक्सर महिलाओं को घूरने या परेशान करने वाले शोहदे देखने को मिलते हैं.
महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती से कैसे होगा फायदा?
उम्मीद की जा रही है कि इन जगहों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती से महिलाओं की सुरक्षा मजबूत होगी और उन्हें खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करने में मदद मिलेगी.
महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए क्या करें?
- अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें.
- किसी भी तरह के उत्पीड़न को सहन ना करें.
- किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.
- महिला हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल करें (आपको इंटरनेट सर्च करके ये नंबर मिल जाएंगे)
उम्मीद है महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती से उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होंगे और उन्हें हर जगह सुरक्षित महसूस होगा.
इ-पेपर : Divya Sandesh