Uncategorized

chandi sona : कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट

chandi sona

chandi sona : मुंबई। अक्षय तृतीया से पहले आज घरेलू स्तर पर सोना और चाँदी में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी। इस दौरान सोना 1094 रुपये प्रति दस ग्राम और चाँदी 1509 रुपये प्रति किलोग्राम टूट गयी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों की कीमती धातुओं में नरमी रही। सोना हाजिर 1.32 प्रतिशत टूटकर 1871.40 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिका सोना वायदा 1.18 प्रतिशत उतरकर 1886.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी 0.86 प्रतिशत गिरकर 22.54 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 1094 रुपये गिरकर 50660 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 1073 रुपये फिसलकर 50690 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 1509 रुपये टूटकर 62840 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चाँदी मिनी 1477 रुपये प्रति किलोग्राम उतरकर 63200 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।


यहाँ पढ़े:upssc lekhpal : वसूली के आरोप में लेखपाल निलंबित
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button