ज़मीन धोखाधड़ी में दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
contract fraud : मोहनलालगंज लखनऊ तहसील क्षेत्र अंतर्गत फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री के दौरान किसी अन्य महिला को खड़ा करके धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम कराने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि जालसाजी में शामिल चार आरोपितों में से दो अब भी फरार चल रहे हैं
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम कराने के मामले में शुक्रवार की शाम सेवईं मोड पर कस्तूरबा विद्यालय के पास अंकित पासवान पुत्र जगजीवन प्रसाद निवासी महुराकला थाना गोसाईगंज व सर्वेश कुमार पुत्र रामनरेश निवासी मीरख नगर थाना निगोहा को गिरफ्तार किया है
इन पर आरोप है कि अंकित पासवान ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर मोहरी खुर्द थाना गोसाईगंज निवासिनी श्रीमती कलावती पत्नी स्व. छंगालाल की जमीन 16 जून 2021 को धोखाधड़ी से अपने नाम करवा लिया था जालसाजी में एक महिला समेत चार लोग शामिल थे रजिस्ट्री के दौरान जाली दस्तावेजों के आधार पर किसी फर्जी महिला को पेश करके जालसाजी को अंजाम दिया गया अपने साथ हुई धोखा धड़ी का पता चलने के बाद पीड़िता ने 20 अक्टूबर 2021 को थाने में तहरीर देकर अंकित पासवान सर्वेश धीरज व एक अज्ञात महिला के खिलाफ ठगी कूट रचित दस्तावेज तैयार करने सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था तभी से आरोपियों की तलाश की जा रही थी
यह था पूरा मामला जालसाजी के मास्टर माइंड अंकित पासवान ने पहले अपने गिरोह में शामिल अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़िता कलावती पत्नी स्वर्गीय छंगालाल की आईडी पर अपने गिरोह में शामिल महिला की फोटो लगाकर फर्जी आईडी तैयार की उसके बाद 16 जून 2021 को रजिस्ट्री के दौरान जमीन की वास्तविक मालकिन श्रीमती कलावती के स्थान पर किसी फर्जी महिला को खड़ा करके जमीन अपने करवा लिया जबकि गिरोह में शामिल चंडीखेड़ा मजरा समेसी निवासी सर्वेश और नीरज को गवाह के तौर पर पेश किया जमीन की वास्तविक मालकिन कलावती को धोखाधड़ी का पता चलने के बाद उन्होंने 20 अक्टूबर 2021 को अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया तभी से पुलिस इन चारों आरोपितों की तलाश कर रही थी पुलिस ने गुरुवार की शाम मुखबिर की सूचना पर जालसाजी के मास्टर माइंड अंकित पासवान और सर्वेश को सेवईं मोड़ पर कस्तूरबा विद्यालय के समीप धर दबोचा जबकि जालसाजी में शामिल फर्जी महिला और धीरज की तलाश जारी है।
contract fraud
यहाँ पढ़े:लखनऊ के अमेठी कस्बे में जन्मी फाइटर क्वीन जेबा बानो
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com