Swachh Bharat Abhiyan:स्वच्छ भारत अभियान की कर्मचारी उड़ा रहे धज्जियां
मोहनलालगंज लखनऊ
Swachh Bharat Abhiyan के तहत देश के प्रधानमंत्री ने संपूर्ण भारत में स्वच्छ भारत अभियान चलाकर भारत को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया जिसमें अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक ने अपनी अहम भूमिका निभाई स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की नियुक्त की गई। जिससे गांव में किसी तरह की गंदगी ना रहे।
लेकिन कुछ ग्राम पंचायत आज भी ऐसी हैं जहां जिम्मेदारों की उपेक्षा के चलते गंदगी का अंबार लगा हुआ है हम बात कर रहे हैं मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुबहरा की जहां सफाई कर्मी ना आने के कारण गांव के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है
(Swachh Bharat Abhiyan) जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से की फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है। गांव में जगह जगह नालियां चोंक हो गई हैं जिसके कारण जलभराव की स्थिति बनी रहती है विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी सफाई करने नही आता है। जिस करण नालियों में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। गांवों में गन्दगी चारों ओर नजर आ रही है। लेकिन जिम्मेदारों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है।
E-paper:http://www.divyasandesh.com