अन्तर्राष्ट्रीय

Iraq : इराक में रक्तस्रावी बुखार से आठ लोगों की मौत

Iraq news

Iraq : बगदाद। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में (रक्तस्रावी बुखार) हेमोरेजिक वायरल फीवर (वीएचएफ) से आठ लोगों की मौत हो गई हैं। मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि देश में इस बुखार के अब तक करीब 40 मामले समाने आए हैं। जिनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी हैं।

मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने कहा कि धी कार प्रांत में संक्रमण के 23 मामले सामने आए है और पांच लोगों की मौत हुई हैं। उन्होंने किरकुक प्रांत में ताजा मौतों की पुष्टि की हैं। उन्होंने कहा कि वीएचएफ का पहला मामला घी कार प्रांत में पिछले महीने सामने आया था उसके बाद इस बीमारी के मामले कई प्रांतों में सामने आए हैं।


 

यहाँ पढ़े:Genoa vs Juventus : जुवेंटस की सीरी ए खिताब की उम्मीद जेनोआ में 2-1 से हार गई

ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button