Saturday, March 25, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशVOLLEYBALL CHAMPIONSHIP:एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुआ संपन्न

    VOLLEYBALL CHAMPIONSHIP:एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुआ संपन्न

    VOLLEYBALL CHAMPIONSHIP मोहनलालगंज लखनऊ

    VOLLEYBALL CHAMPIONSHIP समेसी बाजार में रविवार को डे नाईट वॉलीबॉल प्रतियो गिता आयोजित हुई जिसमें विभिन्न जनपदों की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया रविवार को एक दिवसीय डे नाइट आदर्श वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियो गिता में पहुंचे मोहनलालगंज के भाजपा विधायक अमरेश रावत व युवा नेता अंबुज त्रिपाठी ने समेसी व अचली खेड़ा की टीमों के खिलाड़ियों का अभिवादन कर खेल का औपचारिक तौर पर फीता काटकर विधायक ने पहली शॉट मार कर

    खेल की शुरुआत कियाप्रतियोगिता का आयोजन पुष्कर अवस्थी अनुपम शुक्ला आशीष तिवारी, सत्येंद्र प्रताप मौर्या आशुतोष बाजपाई, सुनील तिवारी शिवओम शुक्ला सुजीत यादव सहित ग्राम प्रधान अशोक रावत ने किया विभिन्न जनपदों से पहुंचे टीम के खिलाड़ियों ने जमकर प्रदर्शन किया

    (VOLLEYBALL CHAMPIONSHIP) सेमीफाइनल में जोरदार प्रदर्शन करते हुए 4 टीमें पहुंची वही खेल को अंतिम रूप व फाइनल में टीम पहुंची राकस वीर बाबा समेसी एवं एएमसी लखनऊ की टीम जिसमें राकस वीर बाबा समेसी टीम को एएमसी लखनऊ टीम ने पराजित कर दिया

    डे नाईट प्रतियोगिता में एएमसी लखनऊ ने प्रथम पुरस्कार व राकस वीर बाबा समेसी को द्वितीय पुरस्कार प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा दिया गया इस दौरान राजेश वर्मा , प्रेम नारायण तिवारी , पूर्व प्रधान अतुल यादव, शशांक भारद्वाज सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।


    Read More:Pakistan airstrike: तालिबान ने पाकिस्तानी हवाई हमले की निंदा की

    E-paper:http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments