यूनाइटेड न्यूज पेपर फेडरेशन ने सराहा यूपी के ऐतिहासिक बजट को
आस्था और आर्थिक स्टेट का प्रतीक बन रहा है यूपी : विनेश ठाकुर
Newspaper: लखनऊ, अयोध्या में बने भव्य और दिव्य प्रभुराम का मंदिर के साथ ही प्रभुराम को समर्पित योगी सरकार का आठवां ऐतिहासिक सबसे बड़े बजट को लेकर आज लघु और मध्यम अखबारों का संगठन यूनाइटेड न्यूज पेपर फेडरेशन के पदाधिकारियों की एक बैठक विधान केसरी अखबार के दफ्तर में हुई।
बैठक में सरकार की की योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधान केसरी अखबार के प्रधान सम्पादक विनेश ठाकुर ने कहा कि अयोध्या में बने दिव्य और भव्य प्रभु राम के मंदिर से जहां आस्था का सैलाब उमड़ रहा है वहीं आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ी हैं। इसके साथ ही योगी सरकार का आठवां बजट भी प्रभुराम को समर्पित है।
इस ऐतिहासिक बजट से यूपी तेजी से तरक्की करने वाला राज्य बन गया है। एक संदेश, यूनाईटेड भारत, कौमी मुकाम, कौमी मंजिल अखबारों के मालिक मनोज मिश्र ने कहा कि लघु और मध्यम अखबारों के सामने आर्थिक संकट है। यह संकट इसलिए बढ़ा है यूपी से लेकर केन्द्र सरकार तक लघु मध्यम अखबारों के लिए बनी विज्ञापन नीति का अनुपालन नहीं हो रहा है। सरकार
Newspaper
यह भी पढ़े: BSP: मिशन से भटकी बहन जी: कुंवर फतेह बहादुर
इ-पेपर : Divya Sandesh