Shocking video : स्कूल जाना यूं तो बच्चों को बहुत पसंद होता है लेकिन होमवर्क नाम की चीज से वे अक्सर ही बेहाल नजर आते हैं. पहले तो टाइम पर करते नहीं फिर ऐन वक्त पर ऐसे मेहनत में जुट जाते हैं जैसे इनसे ज्यादा पढ़ाकू तो कोई है ही नहीं. ऐसा ही कुछ सीन आप इस वीडियो में देख सकते हैं. मम्मी फर्राटेदार स्पीड में स्कूटी चला रही है और बच्चा पिछली सीट पर बैठकर होमवर्क पूरा करने में लगा है.
यहाँ पढ़े : Accident Viral Video : छुट्टी पर थे यमराज , मौत को छूकर आ गया युवक
वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. सुमिता ने लिखा, यह वही है जो लास्ट टाइम होमवर्क करते हैं. शिवानी ने लिखा, यही बच्चा यूपीएससी क्लियर करेगा.
वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इस बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चा जिस तरह पीछे बैठकर काम कर रहा है इससे हादसा भी हो सकता है. स्कूटी भी फुल स्पीड में है. बेहतर होता कि भले ही देर से पहुंचता लेकिन काम करके ही घर से निकलता.
Shocking video
यहाँ पढ़े : शादी के समय महिला ने लिया कॉफ़ी ब्रेक , शादी के जोड़े मे गाड़ी चला कर पहुंची स्टारबक्स
ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com