उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूजलखनऊ

Drugs Supply: पुलिस चौकी के पीछे बिक रहा खुले आम गंजा! बच्चों का भविष्य बर्बाद

लखनऊ के गोमती नगर इलाके में इस्थित फन: रिपब्लिक मॉल पुलिस चौकी के पीछे ही इस्तिथ सोनू मोदी पान शॉप पे खुले आम धड़ल्ले से गंजा बेचा जा रहा है।

निर्भय राज

Drugs Supply: लखनऊ। लखनऊ के गोमती नगर इलाके में इस्थित फन: रिपब्लिक मॉल पुलिस चौकी के पीछे ही इस्तिथ सोनू मोदी पान शॉप पे खुले आम धड़ल्ले से गंजा बेचा जा रहा है। यह घटना इसलिए भी गंभीर हो जाती है क्योंकि यहाँ कई स्कूल और कॉलेज के बच्चो को लत लगाकर उनका भविष्य तबाह किया जा रहा है.

पुलिस चौकी के पीछे बिकता है गांजा

हैरान करने वाली बात तो यह है की पुलिस चौकी के पीछे ही गंजा बेचा जा रहा है और पुलिस कर्मियों को कानो कान कोई खबर ही नहीं यह मन्ना थोड़ा मुश्किल सा है क्योंकि अगर स्कूल व कॉलेज के नाबालिक बच्चे गंजा बेचने वाले को ढूंढ सकते है. तो क्या चौकी में इस्थित पुलिस कर्मियों के बस की बात नहीं के वे एक गांजे के तस्कर को नहीं ढूंढ पा रहे है जो की उन्ही की चौकी की पीछे चल रहा है

Drugs Supply
सोनू मोदी पान शॉप

पान शॉप से होती है डीलिंग

फन माल के पास इस्थित सोनू मोदी पान शॉप जो की पुलिस चौकी के पीछे ही है वहाँ स्कूल व कॉलेज के बच्चे पहुंच कर उससे (Drugs Supply) गंजा मांगते है और वह उनसे पैसे लेकर पीछे गली में जाने को कहता है और पीछे उसके और भी साथी खड़े होते है जो उन बच्चो को गंजा देकर उनका भविष्य बर्बाद कर रहे है.

Drugs Supply
रेडी में रक्खा जाता है गंजा

रेडी में रखता है सारा गंजा

पान शॉप के आगे ही एक गली है जहा एक रेडी में ही वे लोग गंजा रखते है जब भी कोई वहाँ गंजा लेने जाता है तो वह उसे रेडी में से ही निकल कर देता है दिन भर में नजाने कितने बच्चो को लगाता है नशे की लत।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

कुछ समय पहले भी इस गंजा बेचने वाले तस्कर के ऊपर करवाई हो चुकी है पर उसके बाद भी वह खुले आम नाबालिक बच्चो को गंजा बेच उन्हें उसकी लत लगवा रहा है. यह देख कर तो यही लगता है की अब उसमे प्रशासन का कोई डर नहीं रह गया है इसी वजह से वो खुले आम गंजा बेच प्रशासन को चुनौती दे रहा है क्या हमारा प्रशासन इतना कमजोर है की एक वयक्ति जो खुले आम गंजा बेच नाबालिक बच्चो का भविष्य अँधेरे में डाल रहा है क्या उसके खिलाफ कोई करवाई नहीं नहीं कर सकती?

बच्चों का भविष्य खतरे में

यह आसानी से उपलब्ध गंजा ना सिर्फ़ बच्चों को नशे की लत में धकेल रहा है, बल्कि उनकी शिक्षा और भविष्य को भी खतरे में डाल रहा है। नशे की लत से एकाग्रता कम होती है, पढ़ाई में मन नहीं लगता और धीरे-धीरे बच्चे गलत रास्ते पर भी जा सकते हैं।

जल्द ही होनी चाहिए करवाई!

इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने की ज़रूरत है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन को मिलकर इस अवैध गतिविधि पर रोक लगानी चाहिए।


यह भी पढ़े: Akbar Nagar: लखनऊ के अकबरनगर में बेघर हुए हज़ारों लोगों के लिए राहत पैकेज का ऐलान

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button