उत्तर प्रदेशलखनऊ

lulu mall lucknow : लुलु मॉल के सामने खड़ी सपा विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़

lulu mall lucknow

lulu mall lucknow : लखनऊ: यूपी की राजधानी के लुलु मॉल के सामने रविवार को कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. इतना ही नहीं अज्ञात तत्वों ने बीयर की बोतल से गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में लूटपाट करने की भी कोशिश की है. वहीं, इस दौरान समाजवादी पार्टी के कानपुर से विधायक इरफान सोलंकी का कहना है कि वह सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव में शामिल होने आए थे. उनकी गाड़ी लुलु मॉल के पास खड़ी थी. इसी दौरान कुछ अज्ञात तत्वों ने बीयर की बोतल से गाड़ी के शीशा तोड़ डाले. साथ ही लूटपाट करने की कोशिश भी की. सपा विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़. बता दें कि घटना के दौरान विधायक गाड़ी में मौजूद नहीं थे. जबकि उन्होंने सिटी पुलिस को मामले में लिखित तहरीर दी है. विधायक की तहरीर मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


यहाँ पढ़े : Edible Oil : खाने का तेल हुआ 30 रुपये तक सस्ता

ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button