Thursday, March 30, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशबहन से छेड़छाड़ करना भाई को पड़ा महंगा, दबंग ने भाई का...

    बहन से छेड़छाड़ करना भाई को पड़ा महंगा, दबंग ने भाई का सर फोड़ा

    Molesting

    Molesting : मोहनलालगंज, लखनऊ। आये दिन बहन से छेडछाड और उसकी शादी रोकने पर निगोहा के एक गांव के रहने वाले भाई को उतरांवा गांव के एक दबंग रास्ते मे रोककर उसे पीटकर लहूलुहान कर दिवा।वही शिकायत करने पर निगोहा पुलिस ने मामूली धाराओं में एनसीआर लिखकर पल्ला झाड़ लिया है।

    निगोहा क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला भाई बुधवार करीब 11 बजे दिन में अपनी दुकान से घर जा रहा था।उसी समय उतरांवा गांव के रहने वाले दबंग सोनू ने गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से सर फोड़कर उसकी पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। घायल अवस्था में पीड़ित निगोहां थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की पुलिस ने दी गई तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर घायल को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा। वहीं पीड़ित के अनुसार मारपीट का कारण आरोपी दबंग युवक उसकी बहन से आये दिन छेड़खानी करता है और उसकी बहन की लगी शादी रोकने का दबाव बना रहा है। जिसके विरोध में दबंग ने उसे मारा पीटा।

    Molesting


    यहाँ पढ़े : मेदांता अस्पताल, लखनऊ ने 101 सफल किडनी प्रत्यारोपण की उपलब्धि हासिल की

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com 

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments