Thursday, March 30, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशयुवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

    युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

    Rape (मोहनलालगंज में धर्म छिपाकर व अपना नाम बदलकर हिन्दू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल)

    लखनऊ। धर्म छिपाकर व अपना नाम बदलकर हिन्दू युवती को प्रेमजाल मे फंसाकर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म के आरोपी युवक को बुद्ववार की सुबह मोहनलालगंज पुलिस ने गोसाईगंज रेलवे क्रासिगं के पास धर दबोचा।पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया।

    ज्ञात हो मोहनलालगंज कस्बे में रहने वाली एक युवती ने 24अगस्त को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया था 2016 में मोहनलालगंज के कालेश्वरपुरम् निवासी निहाल सिद्दिकी ने अपना धर्म व नाम छिपाकर अपना नाम आशीष मिश्रा बताते हुए फोन पर बात करने लगा ओर प्रेमजाल में फंसालर एक दिन कस्बे में स्थित आफिस मे बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया,होश में आने पर आरोपी ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुये उसे चुपकराकर कई साल तक लाखो रूपये भी ऎठे थे,उसे जब पता चला आशीष मिश्रा का असली नाम निहाल सिद्दीकी है तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी,जिसके बाद आरोपी ने युवती को मई 2022 में पुन: अपने आफिस बुलाकर यौन शोषण किया।पुलिस से शिकायत की भनक लगने पर आरोपी निहाल ने अपने साथियों से पीड़ित युवती से फोन पर अश्लील बाते कराने के साथ जान से मारने की धमकी भी थी दी।

    इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपी निहाल सिद्दीकी के विरूद्ध दुष्कर्म,धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये पुलिस की कई टीमो को लगाया गया था,बुद्ववार की सुबह आरोपी के मोहनलालगंज कस्बे में होने की सूचना पर गोसाईगंज रेलवे क्रासिगं के पास से आरोपी निहाल सिद्दीकी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


    यहाँ पढ़े : निगोहां थाने के सिपाही को वैन ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से जख्मी

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com 

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments