Thursday, March 30, 2023
More
    Homeराष्ट्रीयभाई ने ही किया साढ़े तीन साल की बहन का रेप ,...

    भाई ने ही किया साढ़े तीन साल की बहन का रेप , रोड पर बच्ची को लिए भागती रही माँ !

    Anupgarh : श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के गांव 24 एपीडी में मासूम के साथ रेप की कोशिश का मामला सामने आया है. पीड़ित की मां के मुताबिक आरोपी उसी के मामा का बेटा है जो 13 साल का है.

    पीड़ित की मां के मुताबिक आरोपी उसी के मामा का बेटा है जो 13 साल का है. पुलिस के मुताबिक जिला अस्पताल में जांच के बाद ही मामले की पुष्टि होगी.

    जानकारी के मुताबिक हनुमानगढ़ जिले के एक महिला का अपने पति के साथ मनमुटाव चल रहा था, जिसके चलते वो अपने पीहर में रह रही थी. पिछले कुछ दिनों से महिला अपने मामा मामी के पास गांव 24 एपीडी में रहने के लिए आई थी.

    यहाँ पढ़े   : Petrol price today : पेट्रोल डीज़ल की इतनी महगाई में वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान , मिली राहत

    हर दिन महिला अपनी मामी के साथ काम पर चली जाती थी. सोमवार शाम को भी वो अपनी मामी के साथ काम पर गई हुई थी. महिला के मुताबिक शाम को लगभग 8 बजे वो घर वापिस आई तो उसने अपनी पौने तीन साल की बेटी को रोते हुए देखा. बेटी से पूछने पर उसने अपने साथ हुए वाक्ये के बारे में बताया. पीड़ित के मुताबिक बच्ची की ब्लीडिंग हो रही थी.

    महिला के मुताबिक मामा मामी ने बेटी को अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी का इंतजाम किया लेकिन महिला घबरा गयी और अपनी पौने तीन साल की बेटी को लेकर सड़क पर भागने लगी. रायसिंहनगर अनूपगढ़ मुख्य मार्ग पर आते जाते वाहनों से महिला से मदद की गुहार लगायी तो एक मददगार मिला जो महिला और उसकी बेटी को अस्पताल ले आया.

    अस्पताल स्टॉफ को जब वारदात की जानकारी महिला ने दी तो बेटी का इलाज शुरू किया गया वहीं पुलिस को खबर दी गयी. कुछ देर बाद ही पीड़िता की मामा मामी समेत आरोपी भी अस्पताल पहुंच गया लेकिन आरोपी ने किसी वारदात से इनकार कर दिया.

    चिकित्सा कर्मियों की सूचना पर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा व एसआई अनूप सिंह ने पुलिस टीम में साथ अस्पताल पहुंच कर घटना के संबंध में पूछताछ की।

    Anupgarh


    यहाँ पढ़े   : मंकी पॉक्स को लेकर योगी सरकार हुई हाई अलर्ट , जानिए क्या है तय्यरिया

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments