अमेठी के बंगला वार्ड मे ट्रांसफार्मर मे फालट ,रात 1 बजे किया समस्या का समाधान :जेई मनोज कुमार जयसवाल
power house
power house : गोसाईगंज के पावर हाउस अमेठी के बंगला वार्ड मे ट्रांसफार्मर मे फालट के बाद रात 1 बजे लाइट जाने की जानकारी होने पर जेई मनोज कुमार जयसवाल ने रात मे ही लाइन मैंन को मौके पर भेज कर लाईट को सही कराया गया पर कुछ देर के बाद ही लाइन मे फिर से फाल्ट आने के बाद लाईट फिर कट गई जिससे की ट्रांसफार्मर की लीड को हटा कर आधे वार्ड की लाईट सही की गई। आज दिन भर जेई मनोज कुमार जायसवाल ने अभियान चला कर बंगला के साथ साथ अन्य वार्डो को भी सही कर विधुत चालू कराई गई।
बोले जिम्मेदार
अमेठी पावर हाउस के जूनियर इंजिनियर मनोज कुमार जायसवाल का कहना है की हम 24 घण्टे सेवा देने के लिए है मूझे जैसे ही कोई भी सूचना मिलती है मेरा प्रथम प्रयास वहा की दिक्कत दूर करना होता है।
यहाँ पढ़े :इतिहास के सबसे बड़ी खोज , मध्य प्रदेश में मिला डायनासौर का अंडा !
ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com