उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूजलखनऊ

लखनऊ से DRDO का चिनूक हेलिकॉप्टर गायब! क्या हुआ, कहां गया?

2020 डिफेंस एक्सपो में प्रदर्शित मॉडल लापता

DRDO: लखनऊ, 2020 के डिफेंस एक्सपो में लखनऊ के वृंदावन योजना में DRDO द्वारा प्रदर्शित चिनूक हेलिकॉप्टर का मॉडल गायब हो गया है. जी हां, आपने सही पढ़ा! वह चिनूक हेलिकॉप्टर जिसे डिफेंस एक्सपो के बाद लोहे के प्लेटफॉर्म पर रखा गया था और जिसकी देखरेख नगर निगम की जिम्मेदारी थी, वह अब नजर नहीं आ रहा है

क्या है पूरा मामला?

  • फरवरी 2020 में हुए डिफेंस एक्सपो के दौरान DRDO ने चिनूक हेलिकॉप्टर का एक मॉडल प्रदर्शित किया था.
  • डिफेंस एक्सपो खत्म होने के बाद इस मॉडल को लोहे के प्लेटफॉर्म पर रख दिया गया. इसकी देखरेख नगर निगम के जिम्मे थी.
  • फरवरी 2023 में जी-20 सम्मेलन को देखते हुए, कमजोर पिलर और वीआईपी मूवमेंट का हवाला देकर हेलिकॉप्टर को हटा दिया गया.

लेकिन फिर क्या हुआ?

  • हटाए जाने के बाद से ही हेलिकॉप्टर गायब है.
  • नगर निगम के अधिकारी हेलिकॉप्टर के मौजूदा ठिकाने से अनजान हैं.
  • अप्रैल 2023 में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई.
  • शिकायत के जवाब में निगम ने कहा कि हेलिकॉप्टर को गोमतीनगर स्थित RR कार्यशाला में मरम्मत के लिए भेजा गया है.
  • लेकिन RR कार्यशाला के प्रमुख का कहना है कि उन्हें किसी ऐसे हेलिकॉप्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

तो आखिर गया कहां?

  • फिलहाल हेलिकॉप्टर का पता नहीं चल पाया है.
  • नगर विकास विभाग मामले की जांच कर रहा है.
  • सूत्रों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर को कहीं और ले जाया गया होगा या फिर स्क्रैप के लिए बेच दिया गया होगा.

यह भी पढ़े: Heatwave: लखनऊ में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को लू से बचाने के लिए जारी हुआ अलर्ट!

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button