Thursday, March 30, 2023
More
    Homeराष्ट्रीयBaby Viral Video : जनम लेते ही संस्कृत के शश्लोक बोलने लगा...

    Baby Viral Video : जनम लेते ही संस्कृत के शश्लोक बोलने लगा बच्चा , यहाँ देखे वायरल वीडियो

    Baby Viral Video : इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में एक से बढ़कर एक चमत्कारिक वीडियो सामने आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक नवजात बच्चा अपनी मां के साथ संस्कृत के श्लोक पढ़ रहा है.

    नेटिजंस इसे देखकर दंग हैं और कह रहे हैं कि यह तो कलयुग का अभिमन्यु है. (hindu religion sixteen sanskar) (punsvan sanskar of hindu)

    Baby Viral Video: एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला अपने कुछ महीने के बच्चे के साथ संस्कृत के श्लोक पढ़ रही है. बच्चा उसके हर एक श्लोक को पूर्ण कर रहा है. यह अद्भुत वीडियो IPS अधिकारी राजेश हिंगानकर ने ट्वीट किया है. इसमें बच्चा साफ-साफ संस्कृत का उच्चारण कर रहा है. अमूमन जब बच्चा मां, पापा बोलना भी ठीक से नहीं सीख पाता तब श्लोकों का उच्चारण अपने आप में अचंभित करने वाला है. (hindu religion sixteen sanskar) (punsvan sanskar of hindu) संस्कृत के श्लोक बोलने वाला नवजात बच्चा

    यहाँ पढ़े  : YouTube channel : यूट्यूब पे व्यूज न आने के कारन तीसरी मंजिल से कूद कर दे दी जान

    वीडियो में क्या है: वीडियो को बच्चे का पुंसवन संस्कार से जोड़कर देखा जा रहा है. इसमें मां अपने गर्भस्त शिशु को श्लोक सिखाती है. यह महिला अपने बच्चे को उसी संस्कार के तहत श्लोकों का उच्चारण पूर्ण करा रही है. दावा किया जा रहा है कि बच्चे ने अपनी मां के गर्भ में रहने के दौरान यह सीखा. देखें Baby Viral Video.

    क्या होता है पुंसवन संस्कार: हिंदू धर्म में किसी भी बच्चे के लिए 16 संस्कार पूर्ण करने की मान्यता है. इसमें से एक है पुंसवन संस्कार. इसे बच्चे के माता-पिता उसके 3 माह की आयू पूर्ण होने पर करते हैं. यह स्वस्थ्य संतान की प्राप्ति के लिए किया जाता है. यह मंत्र जो महिला बच्चे के साथ बोल रही है वो पुंसवन संस्कार में मां सुनती है ताकि बच्चा उसे सीख सके. इस वीडियो को अब तक कई हजार व्यूज मिल चुके हैं. @RajeshHinganka2 हैंडल से इसे ट्वीट किया गया है. लोग इस पर अपना कमेंट दे रहे हैं और रिट्वीट भी कर रहे हैं. महाभारत के अभिमन्यू के चक्रव्यूह भेदने कला से भी लोग इस,े जोड़कर देख रहे हैं. आप भी देखें वीडियो और बताएं कि आपके लिए यह कितना चमत्कारिक है.


    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments