Thursday, March 30, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशItawa News : इटावा में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कट कर...

    Itawa News : इटावा में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कट कर की आत्महत्या

    Itawa News : इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर रामनगर रेलवे फाटक के पास एक प्रेमी युगल ने मंगलवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह एक प्रेमी युगल जोड़े ने कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही सुपर फास्ट हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। ट्रेन के आगे कूदने से युवक युवती की मौत हो गई। शव क्षत-विक्षत हो जाने से उनकी शिनाख्त शाम को हो सकी।

    उन्होने बताया कि युवक की पहचान विमल राजपूत निवासी चौगान थाना सिविल लाइन व युवती मानसी निवासी पटेल नगर लौहन्ना चौराहा सिविल लाइन के रूप में शिनाख़्त हो सकी। राजकीय रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर नौशाद आलम ने बताया कि मृतक युवक की उम्र 21 व युवती की उम्र करीब 17 वर्ष है। वही युवक के मित्र ने बताया विमल बी फार्मा का प्रथम वर्ष का छात्र है जोकि चौधरी सुघर सिंह कॉलेज में पढ़ता था। युवती इंटरमीडिएट की छात्रा थी। दोनों में दोस्ती थी। रात करीब दो बजे विमल अपनी बाइक लेकर निकला था। जिसकी बाइक रेलवे स्टेशन वहान स्टैंड पर खड़ी मिली है।

    Itawa News


    यहाँ पढ़े :Varanasi : मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की वाराणसी यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments